चित्रकूट : बिजली के खंभे के सपोर्ट तार में करंट उतरने बालक की मौत

 चित्रकूट। दुकान पर सामान खरीदने गए पांच साल के बच्चे की करंट से मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि खंभे में लगे सपोर्ट तार में करंट उतरने से हादसा हुआ।बालक दुकान पर टाफी खरीदने गया था पर उसने गलती से बिजली के पोल का सपोर्ट वायर पकड़ लिया। और उसमे करंट था।


सीतापुर चौकी क्षेत्र के चितरा गोकुलपुर गांव में शनिवार की सुबह अमित प्रजापति का पांच वर्षीय बेटा कौशल करीब नौ बजे कुछ सामान खरीदने पड़ोस की दुकान पर गया था। दुकान के बगल में बिजली के खंभे में लगे सपोर्ट वायर को पकड़ लिया।इसमें करंट था।

 करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर मौत हो गई। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद कर अधिकारियों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

बिजली विभाग को सूचना देकर बंद करवाया गया करंट

घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद कर बिजली विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। बालक की मृत्यु होने से परिजनों में कोहराम मच गया। तीन भाइयों में मृतक सबसे बड़ा था। एक बहन है। इस संबंध में चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि जल्द सपोर्ट पर उतर रही करंट का समाधान किया जाएगा।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने