Chitrakoot : युवक ने गुटका खाने से मना किया तो उसकी पीट-पीट कर की हत्या।कर्वी चित्रकूट न्यूज़ टुडे

 Chitrakoot: कर्वी चित्रकूट न्यूज़ टुडे -- रैपुरा क्षेत्र की कालोनी में परचून की दुकान पर सुबह कुछ नशा करने वाले युवकों ने डंडे से पीटकर युवक की हत्या कर दी। उसका कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने गुटखा खाने से मना कर दिया था।


चित्रकूट। रैपुरा क्षेत्र में हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने एक युवक का कत्ल इस बात से नाराज होकर कर दिया कि उसने गुटखा खाने से मना कर दिया था। गुटखा नहीं खाने पर उसे लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।

रैपुरा क्षेत्र की कालोनी में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब मामूली बात पर युवक की हत्या कर दी गई। अभी सुबह लोग दैनिक कार्य की शुरुआत कर ही रहे थे कि हत्या की जानकारी होते ही अफरा तफरी मच गई। लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। 

कालोनी में सुबह से ही परचून की दुकान के पास कुछ युवक नशेबाजी कर रहे थे और पान मसाला (गुटखा) खा रहे थे। इस बीच कालोनी का ही 40 वर्षीय राजा उर्फ राजाराम भी वहां पर आ गया। नशा कर रहे युवकों ने उससे गुटखा खाने के लिए पूछा तो राजा ने माना कर दिया।गुटखा खाने से मना करना युवकों को नागवार गुजरा और उसे गाली गलौज शुरू कर दी। गुस्से में राजा ने गाली देने वाले युवक को डंडा मार दिया। इसपर नशा कर रहे युवकों ने डंडा छीन कर उसे ही पीटना शुरू कर दिया। सिर पर कई बार डंडा मारे जाने से राजा लहूलुहान होकर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया।राजा के जमीन पर गिरते ही उसे मृत समझ कर हमलावर युवक फरार हो गए। जानकारी पर आए स्वजन आनन फानन राजा को सीएचसी रामनगर ले गए। डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां ले जाते समय रास्ते में राजा की मौत हो गई।घरवालों की सूचना पर मौके पर आई पुलिस ने छानबीन शुरू की है। पुलिस ने परचून की दुकान और आसपास के लोगों से पूछताछ की। हत्या की जानकारी के बाद लोगों में सनसनी फैल गई। 

चित्रकूट में भ्रमण के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पर्यटन स्थल

रैपुरा थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह नागर ने बताया कि राजा की पत्नी लक्ष्मी ने गांव के छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। सभी आरोपित फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। वैसे मामूली बात में हुए विवाद में युवक की जान गई है। राजा के सिर में मोटे डंडा से वार किया गया है।

चित्रकूट: तुलसी नगरी पहुंचे पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद, तुलसी तीर्थ के विकास का मंत्री ने दिया भरोसा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने