चित्रकूट में है यूपी का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट, जाने कब होगा इसका उद्घाटन chitrakoot news कर्वी चित्रकूट न्यूज़ टुडे

Chitrakoot :कर्वी चित्रकूट न्यूज़ टुडे -- उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में का यह पहला परिचालन हवाई अड्डा होगा, और इसका मैनेजमेंट भी भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण यानी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से किया जाएगा. चित्रकूट में बना यह एयरपोर्ट यूपी का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट है।
चित्रकूट में देवांगना पहाड़ी के ऊपर 1,132 करोड़ की लागत से देश के सबसे खूबसूरत 'टेबल टॉप' एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। विंध्य रेंज की पहाड़ी पर बने टेबल टॉप पर बनाया जा रहा चित्रकूट एयरपोर्ट देश का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट पर उतरते ही पर्यटकों को बेहद खूबसूरत पहाड़ों का नजारा देखने को मिलेगा। इसे देखकर पर्यटक बेहद रोमांचित हो उठेंगे। यूपी सरकार इस एयरपोर्ट को हवाई अड्डे के अलावा पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित कर रही है।

यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को अब एक्सप्रेसवे के बाद एक और नई सौगात मिलने जा रही है. यूपी सरकार की तरफ से राम भक्तों के सबसे लोकप्रिय तीर्थ स्थानों में से एक चित्रकूट को कई तोहफे मिलने वाले हैं. इसी कड़ी में चित्रकूट स्थित उत्तर प्रदेश का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार है. 

चित्रकूट का यह एयरपोर्ट 146 करोड़ रुपये की लागत से बना है. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में का यह पहला परिचालन हवाई अड्डा होगा, और इसका मैनेजमेंट भी भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण यानी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से किया जाएगा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से लाइसेंस हासिल करने के बाद यहां से 20 सीटों वाला विमान भी उड़ान योजना के तहत परिचालित किया जाएगा.


यूपी का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट
चित्रकूट में बना यह एयरपोर्ट यूपी का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट है. बता दें कि, किसी पहाड़ी इलाके में समतल की गई जगह पर बने रनवे को टेबलटॉप रनवे कहते हैं. चित्रकूट में बना यह एयरपोर्ट दोनों तरफ से पाहड़ियों से घिरा है और इसके आखिरी छोर पर एक गहरी घाटी भी है. इस एयरपोर्ट के बन जाने से अब चित्रकूट जाने वाले प्रयटक हवाई यात्रा के जरिए भी चित्रकूट पहुंच पाएंगे।
चित्रकूट हमेशा से ही भगवान राम के भक्तों के लिए एक दर्शनीय स्थल रहा है. यहां पर हर साल बड़ी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसके अलावा चित्रकूट में गुप्त गोदावरी, कामदगिरी पर्वत, भरतकुप, गणेशबाग, सती अनुसुइया आश्रम, राजापुर, धारकुडी, जानकीकुंड, रामघाट और भारत मिलाप मंदिर और चित्रकूट झरना, हनुमान धारा और स्फटिक शिला जैसे कई पर्यटक स्थल हैं।

2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने